वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आस-पास के राज्य सरकारों को नवंबर और दिसंबर में स्कूली खेल प्रतियोगिताओं को टालने के लिए पत्र लिखा है। बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक के संबंध में कल एक बैठक में आयोग ने गंभीर स्वस्थ्य समस्यों से निपटने के लिए यह फैसला लिया। बैठक में वायु गुणवत्ता के वर्तमान रुझानों की समीक्षा और सर्दी के महीनों में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा की गई। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि इस तरह के स्थगन से छात्रों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। आयोग ने सरकार से ऐसे कार्यक्रमों की तिथि आगे बढ़ाने और छात्रों को दूसरा मौका देने का भी आग्रह किया।
बैठक में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली सरकार तथा आस-पास के राज्यों की सरकारों, भारतीय खेल प्रधिकरण और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल थे।