वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) को संशोधित किया है। संशोधित ग्रैप के अनुसार तीसरे और चौथे चरण के कुछ लक्षित कार्यों को दूसरे और तीसरे चरण में शामिल कर लिया गया है।
दूसरे चरण के तहत किए जाने वाले कार्य बहुत खराब वायु गुणवत्ता से संबंधित हैं, जिसमें दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 301 से 400 के बीच है। तीसरा चरण गंभीर वायु गुणवत्ता से संबंधित है, जिसमें एक्यूआई 401 से 450 के बीच है। चौथा चरण अत्यधिक गंभीर वायु गुणवत्ता से संबंधित है, जिसमें एक्यूआई 450 से ऊपर है।