जनवरी 3, 2026 6:55 पूर्वाह्न

printer

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-NCR में ग्रैप का तीसरा चरण हटाया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में ग्रैप के तीसरे चरण को वापस ले लिया है। इससे निजी निर्माण और तोड़ फोड़ गतिविधियों, खनन तथा संबंधित कार्यों को तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पुराने बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध तथा तीसरे चरण के अंतर्गत वाहनों पर लगे सभी प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं।

हालांकि ग्रैप के दूसरे और पहले चरण के अतंर्गत प्रतिबंध जारी रहेंगे। सरकार ने लोगों से इन चरणों के प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है ताकि वायु प्रदूषण फिर से न बढ़े और हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार हो सके। दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्‍यू.आई. में कल सुबह से लगातार सुधार हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता मापदंडों की व्यापक समीक्षा करते हुए उप-समिति ने कहा कि तेज हवा और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। शुक्रवार को ए.क्‍यू.आई. 236 दर्ज किया गया था।