नवम्बर 30, 2025 9:01 अपराह्न

printer

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर में धूल नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए उड़न दस्तों के माध्यम से किया निरीक्षण

 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में धूल नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए 26 उड़न दस्तों के माध्यम से दिल्ली भर में 321 सड़क खंडों का निरीक्षण किया। इस अभियान में सड़क खंडों पर दिखाई देने वाली धूल के जमाव का आकलन किया गया और सफाई, झाड़ू लगाने और धूल नियंत्रण उपायों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण एजेंसियों में दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग शामिल थे।

 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज कहा कि प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध निरंतर जारी है और राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्‍ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में, दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों के स्वस्थ भविष्य और स्वच्छ वातावरण के लिए चल रहा एक सशक्त जन आंदोलन है। उन्‍होंने बताया कि आधुनिक तकनीक, सुदृढ़ व्यवस्थाओं और जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ दिल्‍ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के हर मोर्चे पर कार्यरत है।