मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2024 8:52 अपराह्न

printer

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया और एयर-प्रवाह ऐप लॉन्च किया। इन्हें इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से समर्थित विकसित किया गया है। इस अवसर श्री कृष्णन ने कहा कि यह मेक इन इंडिया नीति के अनुरूप एक बहुत ही किफायती प्रणाली है। जो उद्योगों की जरूरतों के आधार पर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा है कि यह प्रणाली विभिन्न पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान करने में सहायक होगी।

‘कृषि और पर्यावरण में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के राष्ट्रीय कार्यक्रम’ के तहत, उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र, कोलकाता ने इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद और उद्योग भागीदार जेएम एनवायरोलैब प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से यह वायु गुणवत्ता निगरानी विकसित की है।

यह प्रणाली से तत्‍काल वायु गुणवत्ता सूचकांक की निगरानी के लिए “एयर-प्रवाह” नामक मोबाइल एप्लिकेशन के साथ आती है। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।