मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 7:21 पूर्वाह्न

printer

वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्षा मंत्री 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 7 हजार किलोमीटर लंबी कार रैली को झंडी दिखाएंगे

8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना अपनी 92वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर लद्दाख के थोइस से अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक वायु वीर विजेता कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 7 हज़ार किलोमीटर लंबी कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली का समापन 29 अक्टूबर को तवांग में होगा।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रैली का उद्देश्य लोगों के बीच भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास, विभिन्न युद्धों और बचाव कार्यों में वायु सैनिकों की वीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए आकर्षित करना है।