वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक की वायु वीर विजेता कार रैली आज शाम गुवाहाटी पहुंचेगी। योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह भी हासिमारा से गुवाहाटी तक इस कार रैली में भाग ले रहे हैं। गुवाहाटी में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एयर चीफ मार्शल कल अपनी टीम के साथ गुवाहाटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।
इसके बाद यह कार रैली तेजपुर के लिए रवाना हो जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि 8 अक्टूबर को सियाचिन स्थित थोइस एयर बेस से इस मेगा रैली को हरी झंडी दिखाई गई थी। इसका समापन 29 अक्टूबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में होगा। इस रैली का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।