लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना में बचाव कार्यों के लिए हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया है।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए श्री गांधी ने परिवहन और संचार लाइनों को बहाल करने और राहत शिविर स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुंडक्कई गांव का संपर्क टूट गया है, जानमाल का आकलन अभी किया जाना बाकी है।