मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 5:01 अपराह्न

printer

वायनाड हादसा: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़, बीजेपी-कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों ने जताया शोक

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केरल के वायनाड में भूस्खलन की दुखद घटना पर चिंता व्यक्त की है। श्री धनखड़ ने कहा कि यह दर्दनाक घटना है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

    

 

सदन के नेता जेपी नड्डा ने इसे बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है और राहत कार्यों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है। श्री नड्डा ने सदन को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता करेगी और राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है।

    

 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोई भी प्राकृतिक आपदा सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को पहले ही केरल भेजा जा चुका है। श्री रिजिजू ने कहा ह‍ि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीएपीएफ और भारतीय सेना प्रभावित इलाकों में काम कर रही है, जबकि भारतीय वायुसेना को तत्काल राहत और बचाव के लिए भेजा गया है।

 

    

इससे पहले सदन में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सदस्यों ने मांग की कि उन्हें केरल की दुखद घटना पर बोलने की अनुमति दी जाए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कई लोगों की जान चली गई है और विपक्ष जानना चाहता है कि केरल को सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने क्या प्रयास किए हैं। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिष्‍ट पार्टी के डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और केंद्र सरकार से वित्तीय और अन्य सहायता की मांग की है। सीपीआई के पी. संतोष कुमार ने मांग की कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। आईयूएमएल के अब्दुल वहाब ने कहा कि राज्य सरकार को कोष उपलब्ध कराया जाएगा। कांग्रेस सांसद जेबी माथर हिशाम ने कहा कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और और उन्‍होंने पांच हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की।