वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने विदर्भ के सामने 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए मुशीर खान ने 136 रनों की मजबूत पारी खेली, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे के 73 रनों की पारी के बाद श्रेयस अय्यर ने 95 रनों की तेज पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।
विदर्भ के गेंदबाजों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुशीर खान रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुंबई 42वीं बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है।