वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूज़ीलैंड के वाणिज्य और उद्योग मंत्री के साथ मुलाकात के बाद वहां की यात्रा संपन्न की। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री गोयल ने आज कहा कि भारत-न्यूज़ीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए चौथे दौर की वार्ता वस्तु बाजार पहुँच, सेवाओं, आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग और निवेश के अवसरों पर केंद्रित रही। श्री गोयल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ कई कार्यक्रम और बैठकें हुईं, जो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मज़बूत जन-जन और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती हैं। श्री गोयल ने दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक सहयोग के अनुरूप संतुलित, व्यापक और परस्पर लाभकारी समझौते की आशा भी व्यक्त की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि श्री गोयल की यात्रा ने भारत की विकास यात्रा में रणनीतिक साझेदार के रूप में न्यूज़ीलैंड की उभरती स्थिति पर बल दिया। इस यात्रा ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने और न्यूज़ीलैंड के साथ दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।