वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज पीएम गतिशक्ति के अंतर्गत बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए नेटवर्क योजना समूह की 102वीं बैठक आयोजित की। बैठक में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की राजमार्ग परियोजना और दो रेल परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया, जो एकीकृत बहु-मॉडल बुनियादी ढाँचे, आर्थिक और सामाजिक केंद्रों तक अंतिम-मील कनेक्टिविटी और समग्र सरकारी दृष्टिकोण के पीएम गतिशक्ति सिद्धांतों के अनुरूप हैं। इससे रसद दक्षता में वृद्धि होगी, यात्रा समय में कमी आएगी और परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे।
Site Admin | नवम्बर 20, 2025 8:46 अपराह्न
वाणिज्य मंत्रालय ने पीएम गतिशक्ति के तहत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा हेतु नेटवर्क योजना समूह की 102वीं बैठक आयोजित की