मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2025 1:55 अपराह्न

printer

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते में तेजी लाने के लिए यूरोपीय संघ के अधिकारियों से बातचीत की

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल नई दिल्ली में यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफ्कोविक, यूरोपीय संघ के कृषि और खाद्य आयुक्त क्रिस्टोफ़ हैनसेन तथा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्रता से संपन्न करने के प्रयासों के अंतर्गत हुई। श्री गोयल ने कहा कि दोनों पक्ष एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता करने के लिए और भारत तथा यूरोपीय संघ के साझा विकास के अवसरों को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

इससे पहले भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर संयुक्त मंत्रिस्तरीय व्यावसायिक संवाद में श्री गोयल ने कहा कि भारत, यूरोप को एक विश्वसनीय साझेदार, अहम सहयोगी और कानून के शासन, स्थिरता, गुणवत्ता मानकों और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध मित्र मानता है। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी को न केवल व्यापार विस्तार के संदर्भ में, बल्कि विश्वव्यापी व्यापक सकारात्मक प्रभाव के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ एक-दूसरे के पूरक हैं न कि प्रतिस्पर्धी।