जनवरी 3, 2025 8:42 अपराह्न

printer

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन में तेजी लाने पर बल दिया

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन में तेजी लाने के लिए चार्जिंग अवसंरचना और बैटरी-स्वैपिंग सुविधाओं को साथ लाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने आज नई दिल्ली में बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग अवसंरचना के विकास पर परामर्श बैठक में यह बात कही। श्री गोयल ने कहा कि लोगों को चार्जिंग अवसंरचना के निर्माण के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बडे स्‍तर पर अपनाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन और इस तरह के स्‍थान बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग अवसंरचना युक्‍त होने चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि इससे विशिष्ट क्षेत्रों में भी सुविधाओं की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला