मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2024 8:28 अपराह्न

printer

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाशिंगटन में छठी भारत-अमरीका वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज वाशिंगटन में छठी भारत-अमरीका वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। नई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए वार्ता आयोजित की गई। बातचीत के दौरान आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन, जलवायु और स्वच्छ प्रौद्योगिकी सहयोग, समावेशी डिजिटल विकास और मानक तथा अनुरूपता के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता दी गई। दोनों देशों ने महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं के विस्तार और विविधता लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ द्विपक्षीय बातचीत की और आपसी हितों के क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने भारत-अमरीका व्यापार नीति फोरम के तहत जारी द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच दो-तरफा व्यापार को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।