मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 8:53 पूर्वाह्न

printer

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के पहले दिन हितधारकों के साथ कई बैठक की

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के पहले दिन, कल हितधारकों के साथ कई बैठकों और बातचीत में भाग लिया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि श्री गोयल ने ऑस्ट्रेलिया की बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित एक बिजनेस राउंडटेबल में भाग लिया, जिसमें दोनों देशों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों-सीईओ शामिल थे। मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई व्यापारिक नेताओं को भारत में उच्च और निरंतर आर्थिक विकास द्वारा प्रस्तुत अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेंशन फंड के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

 

चर्चाएं भारत सरकार की मजबूत नीतियों और सुधार एजेंडे पर केंद्रित रहीं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। बैठक के दौरान, श्री गोयल ने भारतीय बाजार में नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, शिक्षा, फिनटेक और एग्रीटेक जैसे उभरते क्षेत्रों में अधिक निवेश को प्रोत्साहित किया। उन्‍होंने भारतीय महावाणिज्य दूतावास की मेजबानी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की। श्री गोयल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में भारतवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला