वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल न्यूज़ीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले के साथ व्यापार वार्ता करेंगे। वे दोनों देशों के बीच चल रहे मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा करेंगे। श्री गोयल आज न्यूज़ीलैंड की यात्रा पर हैं। वह दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और नवाचार संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से कई उच्च-स्तरीय बैठकों में भी भाग लेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार भारत-न्यूज़ीलैंड मुक्त व्यापार समझौते से जुड़ी वार्ता का चौथा दौर 3 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू हुआ। यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संवाद को और प्रगाढ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 3 से 7 नवंबर तक ऑकलैंड में होने वाली यह वार्ता, महीनों की तकनीकी चर्चा के बाद एक संतुलित, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को तैयार करने के नए प्रयास का प्रतीक है।