वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज बर्लिन में जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री गोयल ने बताया कि मुलाकात के दौरान बातचीत में व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत-जर्मनी संबंधों को मज़बूत करने, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकियों और रक्षा क्षेत्र में संयुक्त औद्योगिक एवं तकनीकी साझेदारी पर चर्चा हुई। श्री गोयल ने बताया कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते-एफ.टी.ए. को अंतिम रूप देने के लिए जर्मनी की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई।
पीयूष गोयल ने इस बात पर बल दिया कि भारत की प्रतिभा और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के प्रयासों ने जर्मनी की कंपनियों के लिए निवेश में विविधता लाने और आपूर्ति श्रृंखला को मज़बूत करने के अवसर प्रदान किए हैं।