अगस्त 2, 2024 9:19 अपराह्न

printer

वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम-सीएसआईडीसी की बैठक ली

छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम-सीएसआईडीसी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति आगामी एक नवम्बर से लागू होगी। इससे प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण होगा और रोजगार के अवसर बढेंगे।
बैठक में नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना किये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। पार्क की स्थापना से निवेश के साथ ही स्थानीय रोजगार को बढावा मिलेगा। इसके अलावा जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को सैंद्धांतिक मंजूरी दी गई। बैठक में सीएसआईडीसी के नवा रायपुर स्थित भूमि पर उद्योग भवन का निर्माण किये जाने पर भी चर्चा की गई।
इस बीच, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने राज्य के तैंतीस हजार से अधिक निर्माणी श्रमिकों और उनके परिजनों को चौदह करोड़ रूपए से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान करने की घोषणा की है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला