वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री राधाकृष्णन ने बताया कि बैठक के दौरान उन्हें मंत्रालय की प्रमुख पहलों और गतिविधियों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि यह चर्चा विनिर्माण और विदेशी व्यापार की स्थिति के साथ-साथ व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने, और भारत को एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाने के सरकारी प्रयासों पर केंद्रित रही।
साथ ही, उपराष्ट्रपति ने भारत की वैश्विक व्यापार में उपस्थिति बढ़ाने में मंत्रालय के प्रयासों की भी सराहना की और विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए सभी विभागों द्वारा समन्वित कार्रवाई पर ज़ोर दिया।