वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात पर बल दिया है कि उद्योगों को स्वदेशी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे न केवल देश के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि देश की वित्तीय सुरक्षा भी मज़बूत होगी।
आज नई दिल्ली में 56वें भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद, ईईपीसी इंडिया राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों में उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, भारत एक राष्ट्र के रूप में एकजुट है। उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवाचार के महत्व पर बल देते हुए स्वदेशी उत्पादों का आह्वान किया था। श्री गोयल ने कहा कि देश के एक अरब 40 करोड़ लोगों, व्यवसायों और व्यापार को भारत में निर्मित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश की ताकत व्यापार और एमएसएमई क्षेत्र पर निर्भर करती है, जो देश के व्यवसायों की रीढ़ हैं। श्री गोयल ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती और सरलीकरण के साथ, प्रधानमंत्री मोदी ने घरेलू मांग को बढ़ावा दिया है।