वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि वह मेक इन इंडिया पहल को और मजबूत करने के लिए व्यापक कार्य सुधार योजना-बीआरएपी 2024 लागू करेगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस योजना से देश भर में एक निर्बाध व्यापार नियामक ढांचा स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे कारोबार सुगम होगा।
मंत्रालय का कहना है कि इस योजना से कारोबारी प्रक्रियाओं को और सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, नियमों के अनुपालन का बोझ कम होगा और डिजिटल समाधान के जरिये भारत को एक पसंदीदा वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यापक कार्य सुधार योजना को 2014-15 में शुरू किया गया था। इसने देश के व्यापार परिदृश्य को नया आकार देने का काम किया है।