वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और कौशल एवं प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स से मुलाकात के बाद न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की अपनी दो देशों की यात्रा संपन्न की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री गोयल ने कहा कि चर्चा भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक साझेदारी की पूरी क्षमता को उजागर करने पर केंद्रित रही, जिसमें एक महत्वाकांक्षी और संतुलित व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता भी शामिल है।