केंद्रीय कोयला मंत्रालय के आज वाणिज्यिक कोयला खण्डों की 12 वीं नीलामी के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन आज 22 कोयला खण्डों में से 11 कोयला खण्डों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुईं। ऑनलाइन बोलियों को बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। ऑफ़लाइन सीलबंद लिफाफे में बोलियों को भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोला गया। पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। 11 कोयला खण्डों के लिए 41 बोलियाँ प्राप्त हुई हैं।