मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 7:35 अपराह्न

printer

वाणिज्यिक कर मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कल 18 अगस्त को मोबाईल बेस्ड एप्लीकेशन ‘सुगम’ का लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कल 18 अगस्त को मोबाईल बेस्ड एप्लीकेशन ‘सुगम’ का लोकार्पण किया। इस एप्लीकेशन में कोई भी व्यक्ति संपत्ति स्थल की फोटो तथा अक्षांश और देशांतर भौगोलिक स्थिति को रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट कर सकेगा। इससे संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी और टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी।

 

साथ ही श्री चौधरी ने मंत्रालय में पंजीयन विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंजीयन विभाग जनता से जुड़ा विभाग है। लोगां को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसका विषेष ध्यान रखा जाए। विभाग में बिचौलियों के प्रवेश को रोकें।

 

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुराने दस्तावेजों के स्कैनिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही दिनों में पंजीयन विभाग के सर्च और नकल मॉड्यूल को पूरी तरह से ऑनलाईन कर दिया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति कार्यालय में आए बिना निर्धारित शुल्क ऑनलाईन जमा कर पुराने दस्तावेजों की सर्च कर सकेगा और नकल ऑनलाईन डाउनलोड कर सकेगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पंजीयन विभाग को कैश, पेपर और फेसलेस बनाने का काम चल रहा है।