नवम्बर 1, 2025 1:08 अपराह्न

printer

वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार ने ग्रहण किया 40वें चीफ ऑफ मैटेरियल का पदभार

वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार ने आज 40वें चीफ ऑफ मैटेरियल का पदभार ग्रहण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि श्री शिवकुमार इससे पहले नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों – रंजीत, कृपाण और अक्षय पर सेवा दे चुके हैं और प्रमुख विद्युत प्रशिक्षण बेस, आईएनएस वलसुरा की कमान संभाल चुके हैं। वे पूर्व वाइस एडमिरल किरण देशमुख से बैटन ग्रहण करेंगे।
श्री शिवकुमार को विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका  है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला