अप्रैल 4, 2024 1:15 अपराह्न

printer

वांछित अपराधी शौकत अली को सऊदी अरब से भारत लाने का प्रयास कर रही सीबीआई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सऊदी अरब से शौकत अली को भारत लाने का प्रयास कर रही है। शौकत अली राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) का वांछित अपराधी है। सऊदी अरब से जयपुर में 18 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए के आरोपपत्र में शामिल 18 लोगों में शौकत अली का नाम भी है।

सीबीआई ने शौकत अली को भारत लाने के लिए इंटरपोल के माध्यम से सऊदी अरब के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो रियाद के साथ समन्वय किया है। सीबीआई भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के रूप में काम करती है। यह इंटरपोल के माध्यम से सहायता के लिए भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।