वस्त्र मंत्रालय ने मेडिकल वस्त्रों के लिए मेडिकल टेक्सटाइल गुणवत्ता नियंत्रण आदेश, 2024 जारी किया है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उत्पादों की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना है। यह आदेश इन उत्पादों के लिए परीक्षण प्रोटोकॉल और लेबलिंग आवश्यकताओं सहित कड़े गुणवत्ता मानक निर्धारित करता है।
लघु और मध्यम उद्यमों के समक्ष चुनौतियों को देखते हुए मंत्रालय ने इस आदेश का अनुपालन करने के लिए समय सीमा एक अप्रैल 2025 तक बढा दी है। निर्माताओं और आयातकों को मौजूदा स्टॉक को खाली करने के लिए 30 जून 2025 तक 6 महीने का समय दिया गया है। इस प्रावधान से उद्योग नए गुणवत्ता मानकों को समायोजित करने में सक्षम होंगे।