वस्त्र मंत्रालय की सचिव और वस्त्र समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीलम शमी राव ने कल और आज मुंबई का दो दिवसीय व्यापक दौरा किया। इस दौरान वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न निकायों के चल रहे कार्यक्रमों, संस्थागत प्रदर्शन और नीति कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। हथकरघा और संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उनके साथ विकास आयुक्त-हथकरघा डॉ. एम. बीना भी मौजूद थीं।
यात्रा के पहले दिन, श्रीमती राव ने महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख सचिव-वस्त्र सुश्री अंशु सिन्हा और महाराष्ट्र वस्त्र उद्योग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने महाराष्ट्र में केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में राज्य और केंद्र दोनों के साथ तालमेल लाने पर विचार-विमर्श किया और इस क्षेत्र के विकास को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की।
दौरे की शुरुआत वस्त्र समिति में विस्तृत समीक्षा बैठक के साथ हुई। इस दौरान सचिव ने वस्त्र समिति के संस्थापकों द्वारा वस्त्र समिति अधिनियम-1963 में परिकल्पित कार्यों के संदर्भ में संगठन की गतिविधियों की जांच की और इसकी गतिविधियों को पुनर्गठित करने की सलाह दी ताकि अधिनियम के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके और वस्त्र मंत्रालय के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्योग को समर्थन दिया जा सके। उन्होंने वैज्ञानिक, तकनीकी और आर्थिक अनुसंधान में उद्योग की बढ़ती आवश्यकताओं पर बल दिया और वस्त्र समिति के कार्यों को इनके लिए जिम्मेदार ठहराया और वस्त्र मूल्य श्रृंखला में औद्योगिक अनुसंधान और गुणवत्ता सुधार के लिए प्रतिबद्धता के लिए वस्त्र समिति के प्रयास की सराहना की।
समीक्षा बैठक सिंथेटिक एवं आर्ट सिल्क मिल्स रिसर्च एसोसिएशन पर केंद्रित थी। समीक्षा में तकनीकी वस्त्रों, मानव निर्मित रेशों और हरित वस्त्र नवाचारों के क्षेत्र में एसोसिएशन के चल रहे अनुसंधान तथा विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया।