वस्त्र अनुसंधान संघ (टीआरए) की पहली समन्वय समिति की बैठक आज नई दिल्ली में हो रही है। बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा वस्त्र अनुसंधान के लिए कार्य करने वाले नौ संस्थान इस बैठक में भागीदारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रौद्योगिकी को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। श्री सिंह ने प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता देते हुए अनुसंधान की आवश्यकता पर भी बल दिया।