54वीं वस्तु और सेवाकर परिषद की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन इस बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री उपस्थित हैं।
पिछली जी एस टी परिषद की बैठक इस वर्ष जून महीने में हुई थी। उस बैठक में परिषद ने सभी इस्पात, लोहे और एल्युमिनियम के दूध कैन पर 12 प्रतिशत जीएसटी की एक समान दर की अनुशंसा की थी। परिषद ने यह भी अनुशंसा की थी कि प्लेटफॉर्म टिकिट की बिक्री, विश्रामगृह और प्रतीक्षालय कक्ष की सुविधा तथा बैटरी संचालित कार सेवा सहित आम लोगों को भारतीय रेल में दी जाने वाली सेवा पर किसी प्रकार का वस्तु और सेवाकर लागू नहीं होगा।