राजभवन देहरादून में आयोजित वसंतोत्सव के पहले दिन कल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड की पारंपरिक लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। कार्यक्रम में जौनसारी कलाकारों ने प्रदेश के प्रसिद्ध हारूल और तांदी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी।
इन पारंपरिक नृत्यों में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत चित्रण देखने को मिला। इसके अलावा संस्कार सांस्कृतिक दल ने कुमाऊँनी और गढ़वाली लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
वहीं, भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय के छात्रों ने भी लोकगीतों की प्रस्तुति दी।