मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2024 6:52 अपराह्न

printer

वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना केंद्र सरकार का लक्ष्य हैः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा

केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार कार्ययोजना बनाने में जुटी है। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि भारत को विकसित देश बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रालयों को अगले 100 दिन का कार्य दिया गया है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ राज्य में भी विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। श्री टम्टा ने कहा कि कुमाऊं मंडल में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द ही चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में बाईपास का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ और लोहाघाट के बाईपास में सुरंग प्रस्तावित है, जिसके लिए ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है। श्री टम्टा ने कहा कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदि कैलाश पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए धारचूला से ज्योलिंगकांग तक सड़क की मरम्मत करने और खतरे वाले स्थानों पर सुरंग की संभावना तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला