नीति आयोग ने कहा है कि वर्ष 2025 में देश का सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी चार दशमलव तीन ट्रिलियन डॉलर होने के साथ भारत, दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। नीति आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का हवाला देते हुए कहा कि भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2015 में दो दशमलव चार ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष 2025 में चार दशमलव तीन ट्रिलियन डॉलर हो गई है। भारत ने चीन और अमरीका जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष 20 देशों में 77 प्रतिशत की उच्चतम मुद्रास्फीति-समायोजित वृद्धि दर्ज की है।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 9:04 अपराह्न
वर्ष 2025 में देश का जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर होने के साथ भारत, दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में 5वें स्थान पर पहुंच गया है: नीति आयोग
