केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2024 में 16 हजार नौ सौ करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। यह स्वाधीनता के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। श्री शाह आज नई दिल्ली में मादक पदार्थ तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। वहीं, इस सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान श्री धामी ने उत्तराखंड में मादक पदार्थों की रोकथाम के संबंध में की गई प्रवर्तन कार्रवाई, विशेष अभियानों और लक्ष्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प पर सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में संस्थागत, प्रवर्तन और जागरूकता- तीनों स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।