वर्ष 2025 तक उत्तराखंड में कृषि और उद्यान के उत्पाद को दोगुना करने का लक्ष्य

राज्य को जैविक खेती के उत्पादन में चौथी बार पहला पुरस्कार मिला है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वर्ष 2025 तक प्रदेश में कृषि और उद्यान के उत्पाद को दोगुना करने का लक्ष्य है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में सेब काश्तकारों को उच्च गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराए जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में सेब के 12 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है और जल्द ही राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के लिये रुफ टॉप गार्डनिंग योजना का भी शुभारम्भ किया जाएगा।