मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 7:49 अपराह्न

printer

वर्ष 2024-25 के लिये मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्तूबर से प्रारम्भ

वर्ष 2024-25 के लिये मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्तूबर से प्रारम्भ होकर 31 दिसम्बर तक चलेगी। मोटे अनाज में शामिल मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिये किसानों का पंजीकरण और नवीनीकरण जारी है। इस सम्बन्ध में किसान अपनी किसी भी समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर- 1 8 0 0 1 8 0 0 1 5 0 पर फोन कर मदद ले सकते हैं। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रूपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2625 रूपये प्रति कुंतल, हाईब्रिड ज्वार का 3371 और मालवाण्डी ज्वार का 3421 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है।