मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

वर्ष 2024 के लिए सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण आज से सिक्किम के गंगटोक में किया जाएगा आयोजित

वर्ष 2024 के लिए सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण आज से सिक्किम के गंगटोक में आयोजित किया जाएगा। दो दिन का ये सम्मेलन वरिष्ठ कमांडरों के लिए वर्तमान परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने, महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य के निर्देशों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करेंगे और उन्हें उभरती सुरक्षा चुनौतियों और सुरक्षा क्षेत्र में सेना की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

   

सम्‍मेलन के दौरान गंभीर राष्‍ट्रीय सुरक्षा मुद्दों और भारतीय सेना की युद्धक क्षमताओं पर केंद्रित रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। सत्र के दौरान विचार-विमर्श किए जाने वाले प्रमुख मुद्दों में बहु-आयामी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का बढ़ता महत्व शामिल है।

 

आर्मी कमांडरों के सम्‍मेलन का दूसरा चरण दिल्‍ली में 28 और 29 अक्‍तूबर को होगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे चरण में उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होगी और बाद में परिचालन मामलों पर वैचारिक मंथन किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान, विभिन्न बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठकों में सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की वित्तीय सुरक्षा के लिए कल्याणकारी उपायों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।     

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला