मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2023 10:09 पूर्वाह्न | पद्म पुरस्कार

printer

वर्ष 2024 के पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है

वर्ष 2024 के पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन इस महीने की 15 तारीख तक किया जा सकता है। नामांकन पहली मई से शुरू हुआ था। गृह मंत्रालय ने कहा है कि पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन या अनुशंसा राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्‍त की जाती है। पुरस्‍कारों की घोषणा अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाएगी।

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री नामक ये पुरस्‍कार देश के सर्वोच्‍च पुरस्‍कारों में शामिल हैं। 1954 में शुरू किए गए पद्म पुरस्‍कार प्रदान कर विशिष्‍ट कार्यों को मान्‍यता दी जाती है। ये पुरस्कार सभी क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों तथा सेवाओं के लिए दिए जाते हैं।