मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2024 5:25 अपराह्न

printer

वर्ष 2023 की शुरूआत से लेकर मई 2024 तक रिकार्ड 12 करोड़ लोग वैश्विक स्‍तर पर जबरन विस्‍थापित अवस्‍था में रह रहे है- संयुक्‍त राष्‍ट्र

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने आज कहा कि वर्ष 2023 की शुरूआत से लेकर मई 2024 तक रिकार्ड 12 करोड़ लोग वैश्विक स्‍तर पर जबरन विस्‍थापित अवस्‍था में रह रहे है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी एजेंसी ने वैश्विक परिदृश्‍य रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2023 के अंत तक  तकरीबन 11 करोड 73 लाख लोग जबरन विस्‍थापित थे। यह लोग प्रताडना, संघर्ष, हिंसा, मानवाधिकार उल्‍लंघन और अव्‍यवस्‍था के कारण विस्‍थापित हुए हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त फिलिप्‍पो ग्रांडी ने बताया कि विस्‍थापन का सबसे बडा कारण संघर्ष है।

म्‍यांमार, अफगानिस्‍तान, यूक्रेन, फिलिस्‍तीन, कांगो, सोमालिया, हैती, सीरिया और आर्मेनिया वे देश है। जहां संघर्ष और हिंसा के कारण लोग सुरक्षा की तलाश में अन्‍य स्‍थान पर चले गये है।