मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 5, 2024 6:58 अपराह्न

printer

वर्ष 2022, 2023 और इस वर्ष नवम्‍बर तक तकनीकी कारणों से विमानों की आपातकालीन लैंडिंग की बीस घटनाएं

सरकार ने आज राज्‍यसभा में बताया कि वर्ष 2022, 2023 और इस वर्ष नवम्‍बर तक तकनीकी कारणों से विमानों की आपातकालीन लैंडिंग की बीस घटनाएं हुई हैं।

    नागर विमानन राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि नागर विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षित इंजीनियरों और आधुनिक उपकरणों की कोई कमी नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा 16 हजार दो सौ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स लाइसेंस जारी किए गए हैं। महानिदेशालय द्वारा 57 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स प्रशिक्षण संस्थानों को भी स्‍वीकृति दी गई है।