दिसम्बर 1, 2025 2:04 अपराह्न

printer

वर्ष 2014 से देश में चल रहे बारह फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया: सरकार

सरकार ने बताया है कि वर्ष 2014 से देश में चल रहे बारह फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने बताया कि वर्तमान में देश में 24 फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं और केंद्र तथा यूजीसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

 

श्री मजूमदार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का विषय है। उन्होंने बताया कि कई संस्थानों और विश्वविद्यालयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि अवैध डिग्रियां प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ नोटिस और चेतावनी भी जारी की गई है।