मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 4:32 अपराह्न

printer

वर्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक की

गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने वीरवार को जिला के समस्त एसडीएम, लोक निर्माण, जल शक्ति तथा बिजली विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग  सहित भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के उच्च अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की तथा मॉनसून सीजन के दौरान की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान होने वाले नुकसान के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में तैनात बिजली, पेयजल, सड़क तथा संचार इत्यादि विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बरसात के दौरान होने वाली घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने को कहा ताकि नुकसान होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मुहैया करवाई जा सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा जल के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नालियों व चैनलों की साफ-सफाई को प्राथमिकता दें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे तथा सायं 6 बजे नुकसान की रिपोर्ट जिला आपदा प्राधिकरण को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नुकसान की सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करें। इसके साथ उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अवरुद्ध सड़कों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल व प्रिंट मीडिया में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें।  उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवरुद्ध सड़कों पर आवाजाही न हो, इसके लिए नाका लगाएं तथा यातायात के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले विकल्प मार्ग के बारे में  लोगों को जागरूक करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला