मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स: पैरा एथलीट महेंद्र गुर्जर ने पुरुषों की F42 भाला फेंक स्पर्धा में बनाया विश्व रिकॉर्ड

स्विट्जरलैंड के नॉटविल शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड-प्री टूर्नामेंट में भारतीय पैरा एथलीट महेंद्र गुर्जर ने पुरुषों की F42 भाला फेंक स्पर्धा में 61.17 मीटर का थ्रो फेंक कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 27 वर्षीय महेंद्र गुर्जर ने वर्ष 2022 में ब्राजील के रॉबर्टो फ्लोरियानी एडेनिलसन द्वारा बनाए गए 59.19 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

     इन टूर्नामेंट में गुर्जर का यह दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने 23 मई को 5.59 मीटर की छलांग के साथ लंबी कूद टी42 स्पर्धा भी जीती थी।

    दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने भी 72.35 मीटर के थ्रो के साथ F64 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला