वर्ल्ड टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भारत की श्रीजा अकूला सिंगापुर में महिला सिंगल्स के 64वें राउंड में हार गईं। अकूला ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चीन की हे झाउचिया से उन्हें 3-2 से हार का सामना करना पडा। अन्य मुकाबले में मणिका बत्रा रोमानिया की एलिजाबेता समारा के आमने सामने होंगी। वहीं यशस्विनी घोरपडे आज 64वें राउंड के मैच में जापान की मीवा हरिमोतो के सामने चुनौती पेश करेंगी।
पुरूष स्पर्धा में कल अचंता शरत कमल और मानव ठक्कर के शुरूआती राउंड में प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाने के कारण भारत को प्रारंभ में ही गतिरोध का सामना करना पडा है। शरत कमल चीनी ताइपेई के काओ चेंग-चुई से पांच गेम की स्पर्धा में 37वें मिनट के बाद 2-3 से हार गए। दोनों भारतीय खिलाडी पहले राउंड में ही हार कर स्पर्धा से बाहर हो गए हैं।