चीन के नानचांग में चल रहे बी डब्ल्यू एफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के प्रणय शेट्टीगर आज अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन के वांग जी जुन के साथ खेलेंगे।
इससे पहले, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के महिला सिंगल्स में भारत की तन्वी शर्मा चीन की जु वेन जींग से 13-21, 21-19, 15-21 से हार गई। उधर, एक र्क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारत की अलीशा नाईक चीन की दाई किन यी से 18-21, 19-21 से हार गई।
कल 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रणय शेट्टीगर ने थाइलैंड के एकनाथ किटकाविनरोज को 21-14, 21-17 से हराया था।
कल ही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के महिला सिंगल्स में भारत की अलीशा नाईक ने मलेशिया की लिम झी शिन को 21-17, 21-17 से और तन्वी शर्मा ने जापान की नीना मत्सुता को 21-18, 21-13 से हराया था।