फ़रवरी 26, 2025 2:03 अपराह्न

printer

वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स 2025 में भाग लेकर ‘रील मेकिंग’ में रचनात्मकता दिखाने का एक अनूठा अवसर

वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स 2025 में भाग लेकर ‘रील मेकिंग’ में रचनात्मकता दिखाने का एक अनूठा अवसर है। यह चुनौती क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेस का हिस्सा है और वेव्स के अंतर्गत प्रमुख पहल है। यह पहली मई से 4 मई तक मुम्‍बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया है।

वेव्स 2025 “रील मेकिंग” चैलेंज प्रतियोगिता में रचनाकारों को 30 से 90 सेकंड के फिल्म प्रारूप में मेटा के टूल का उपयोग करके अपनी कहानी कहने के कौशल का प्रदर्शन करना है।

इस चैलेंज के लिए पंजाब सहित पूरे भारत और 23 देशों से कल तक पांच हजार छह सौ प्रविष्टियां प्राप्‍त हुई थीं।

20 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी देश के भविष्य के विकास की कल्पना करते हुए ‘विकसित भारत’ और ‘इंडिया @2047’ विषयों पर रील बनाकर इस चुनौती में भाग ले सकते हैं। इन विषयों में भोजन, यात्रा, फैशन, नृत्य और संगीत, योग और कल्याण और कुछ और भी शामिल हैं।

इसके लिए पंजीकरण 15 मार्च, 2025 को समाप्‍त होगा। अधिक जानकारी के लिए गूगल प्‍ले स्टोर से वेव्‍स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला