मध्य पूर्व के सबसे बड़े समसामयिक कला मेले, वर्ल्ड आर्ट दुबई का 11वां संस्करण, आज दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुआ। ये 20 अप्रैल तक चलेगा। मेले में 400 दीर्घाओं में 65 से अधिक देशों के कलाकारों की दस हजार से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।
भारत ने मेले में अपनी पारंपरिक रूप से मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है, जिसमें कला संस्कृति, रेयर मंडी प्राइवेट लिमिटेड और द पैलेट जैसी कला दीर्घाएं संयुक्त अरब अमीरात स्थित कई भारतीय कलाकारों के साथ मिलकर अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित कर रही हैं।