मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 9:01 अपराह्न

printer

वर्तमान सीजन में खरीफ फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई का क्षेत्र इस वर्ष अब तक लगभग 27 लाख हेक्‍टेयर बढ़कर एक हजार एक सौ पांच लाख हेक्‍टेयर से अधिक हो गया है

वर्तमान सीजन में खरीफ फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई का क्षेत्र इस वर्ष अब तक लगभग 27 लाख हेक्‍टेयर बढ़कर एक हजार एक सौ पांच लाख हेक्‍टेयर से अधिक हो गया है। कृषि और किसान कल्‍याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चावल की खेती में 19 लाख हेक्टेयर से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 418 लाख हेक्टेयर की तुलना में 438 लाख हेक्टेयर से अधिक है। दाल की खेती भी 114 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 116 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई है। मोटे अनाज की बुवाई 191 लाख हेक्टेयर में की गई, जबकि तिलहन की बुवाई लगभग 187 लाख हेक्टेयर में की गई।