वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल निर्यात में छह प्रतिशत की बढोतरी हुई है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बढ़कर 210 अरब डॉलर से अधिक हो गया। वाणिज्य और उद्योग सचिव सुनील बर्थवाल ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि दूसरी तरफ देश का आयात जून महीने में 3.71 प्रतिशत कम होकर 53 अरब 92 करोड़ डॉलर हो गया जबकि पिछले वर्ष के जून महीने में 56 अरब डॉलर मूल्य का आयात हुआ था। इस वर्ष जून में वस्तु और सेवा क्षेत्र के कुल निर्यात में भी बढोतरी हुई और यह पिछले वर्ष जून के 63 अरब 83 करोड़ डॉलर से बढ़कर लगभग 68 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष जून में देश का व्यापार घाटा 18 अरब 78 करोड़ डॉलर दर्ज हुआ।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 6:40 पूर्वाह्न
वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल निर्यात में 6% की बढोतरी हुई
